नमस्ते,
मैं आशा करता हूॅं कि आप सभी स्वस्थ होंगे और अपनी उत्कृष्ट अध्यापन कला के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे होेंगे। कुछ दिनों से कुछ शिक्षक ‘पतवार’ पाठ्य-पुस्तकों के कुछ अंशों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से एक-दूसरे को भेज रहे हैं। जिस वजह से आप कुछ ही सेंकडों में एक लेखक की मेहनत को नष्ट कर रहे हैं।
आप सभी से मेरा करबद्ध निवेदन है कि ‘पतवार’ पाठ्य-पुस्तकों के किसी भी अंश को लेखक की अनुमति के बगैर इलेक्ट्रोनिक या अन्य माध्यम से एक-दूसरों को न भेजे।
‘पतवार’ प्रकाशन के किसी भी अंश का प्रतिलिपिकरण, ऐसे यंत्र में भंडारण जिससे यह पुनः प्राप्त किया जा सकता हो अथवा स्थानांतरण, किसी भी रूप में अथवा किसी भी विधि द्वारा यांत्रिक, इलेक्ट्रोनिक, प्रतिलिपि, रिकाॅर्डिंग अथवा अन्य किसी भी प्रकार से, प्रकाशक की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता।