विशेषता: ‘पतवार’ आई.बी.डी.पी. पाठ्य-पुस्तक श्ाृंखला का निर्माण आई.बी.डी.पी. ‘हिन्दी-ब’ के नए पाठ्यक्रम को आधार बनाकर किया गया हैं। आई.बी.डी.पी. पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्य-पुस्तक को दो भागों में बाॅंटा गया हैं। ‘प्रश्नपत्र -1’ के अंतर्गत लेखन विधाओं का विषय-वस्तु के अनुसार उदाहरण के साथ समावेश किया गया है। तथा मौखिक मूल्यांकन के अंतर्गत मूल्यांकन के मानदंड तथा विविध अभ्यासों का समावेश किया गया है।